Tuesday, November 4, 2025

Top 5 This Week

spot_img

अग्रसेन जयंती महोत्सव में “नखराली मेले” की धूम, महिलाओं ने दिखाई राजस्थानी संस्कृति की झलक

अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य मे श्री अग्रवाल महिला महासभा ने उत्तम गार्डन में एक शानदार “नखराली मेला” का आयोजन किया। इस मेले की खास बात इसकी राजस्थानी थीम थी, जिसने कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक संस्कृति का अद्भुत माहौल बना दिया।

The Sources Features Images 23 The Sources


मेले में महिलाओं और युवतियों ने राजस्थानी लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। संगठन की सचिव सोहिनी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को विशेष रूप से राजस्थानी थीम पर सजाया गया था। इसमें राजस्थान की कला और संस्कृति को दर्शाने वाली सजावट की गई थी।

DSC03080 The Sources


कार्यक्रम के दौरान संगठन की महिलाओं और बच्चों ने राजस्थानी गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।गायिका नीता नामदेव ने अपनी मधुर आवाज में गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को और भी संगीतमय बना दिया।

DSC03049 The Sources


इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र गर्ग,दिलीप गर्ग और अमिताभ सिंघल उपस्थित थे।अतिथि स्वागत सुषमा बंसल,रेणुका अग्रवाल और रीटा अग्रवाल द्वारा किया गया।

DSC02969 The Sources


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, अध्यक्ष अंजु अग्रवाल और सीमा अग्रवाल ने इस तरह के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला।अंत में चंचल अग्रवाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles