Tuesday, November 4, 2025

Top 5 This Week

spot_img

एसपीएन क्रेडिट सोसाइटी में खाताधारकों की जमा पूंजी फंसी,पुलिस कार्रवाई से लोगो मे नाराज़गी

डॉ. आंबेडकर नगर (महू)।
एसपीएन क्रेडिट सोसाइटी में निवेश करने वाले सैकड़ों खाताधारक इन दिनों अपनी मेहनत की कमाई फंसने से परेशान हैं। संस्था पर लोगों का लाखों रुपए बकाया है, लेकिन संचालक जितेंद्र पाटीदार के लापता होने और कार्यालय बंद रहने से पीड़ितों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर खाताधारकों में आक्रोश है।

3 1 The Sources

जानकारी के अनुसार, महूगांव निवासी संजय चौहान, जो किराना व्यवसाय से जुड़े हैं, ने संस्था में रोज़ाना एक हजार रुपए जमा किए थे। उनका 3 लाख 8 हजार रुपए का चेक बाउंस हो गया। इसी तरह के हालात सैकड़ों खाताधारकों के साथ हैं, जिनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई सोसाइटी में फंसी हुई है। करीब 1000 खाताधारक संस्था से अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं।

6 The Sources

इतना ही नहीं, संस्था में कार्यरत 10 से 12 कर्मचारियों को भी पिछले दो महीनों का वेतन नहीं मिला है। इससे वे भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। खाताधारकों का कहना है कि वर्षों की मेहनत से जो रकम उन्होंने सुरक्षित भविष्य के लिए जमा की थी, वह अब संदेह के घेरे में है।

5 The Sources

सोसाइटी के संचालक जितेंद्र पाटीदार ने मोबाइल फोन बंद कर रखा है। संस्था का ऑफिस भी लंबे समय से बंद पड़ा है। यहां तक कि उनके गवली पलासिया स्थित घर पर भी कोई मौजूद नहीं मिला।

4 The Sources

पीड़ित खाताधारकों का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो आवेदन लेने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। खाताधारकों का कहना है कि यदि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles