डॉ. आंबेडकर नगर (महू)
किशनगंज पुलिस ने चिनार पार्क कॉलोनी के पीछे खेत में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश देकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में भी वांछित पाया गया। पुलिस ने मौके से ₹9,000 की नकद राशि जब्त की है।
टीआई कुलदीप खत्री ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि महूगांव स्थित चिनार पार्क कॉलोनी के पीछे एक खेत की झोपड़ी में कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर सिविल ड्रेस में टीम बनाकर मौके पर दबिश दी गई, जहां से पांच आरोपी — राजा पिता रमेश मंझे, दिनेश पिता कैलाश वर्मा, सिद्धार्थ रामपाल पाटिल, लक्ष्मी नारायण पिता दादूराम चौधरी और केशव पटवारी पिता रामदुलारे — पकड़े गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। फिलहाल सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जिस खेत की झोपड़ी में जुआ चल रहा था, उस जमीन के मालिक सुनील पटेल पर भी प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही की है।सभी आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।




