Tuesday, November 4, 2025

Top 5 This Week

spot_img

जनपद सीईओ से मारपीट के बाद प्रशासन ने किया रेस्टोरेंट संचालक का अतिक्रमण किया ध्वस्त

महू तहसील के चोरल गांव में एक रेस्टोरेंट संचालक द्वारा नाली पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के बाद तनाव बढ़ गया था कार्रवाई से नाराज़ रेस्टोरेंट संचालक दीपक तिवारी ने जनपद सदस्य उमेश ओसारी,सरपंच शिव दूबे के साथ मिलकर जनपद सीईओ पंकज दरोठिया के साथ उनके दफ्तर में घुसकर मारपीट की।

The Sources Features Images 16 The Sources

गुरुवार को जब जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर जनपद सीईओ पंकज दरोठिया ने नाली पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू की। इंजीनियर ने मौके का मुआयना करने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
एसडीएम राकेश परमार ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक दीपक तिवारी ने नाली पर अतिक्रमण कर लिया था, जिसके कारण पास के सरकारी छात्रावास में पानी भर जाता था। यह समस्या लंबे समय से चली आ रही थी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह कार्रवाई की। अब एनएचएआई (NHAI) द्वारा नाली का गहरीकरण कर पाइप डाले जाएंगे।

इस घटना के बाद, जनपद सीईओ की शिकायत पर दीपक तिवारी, कालाकुण्ड के सरपंच शिव दुबे, जनपद सदस्य उमेश ओसारी और अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles