Tuesday, November 4, 2025

Top 5 This Week

spot_img

जिला बदर आरोपी को महू पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस ने की कार्रवाई

महू। जिला दंडाधिकारी के आदेश पर इंदौर और आसपास के सीमावर्ती जिलों से 6 महीने के लिए निष्कासित किए गए एक आरोपी को महू पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी आलोक पिता राजेश धीमान (22) जिला बदर की अवधि के दौरान अपने घर के बाहर घूम रहा था, जब पुलिस ने उसे पकड़ा।
आरोपी आलोक धीमान, निवासी तांगा खाना,महू को 6 माह के लिए इंदौर और सीमावर्ती जिलों से बाहर रहने का आदेश दिया गया था। इस आदेश का उल्लंघन करते हुए वह अपने घर के बाहर मिला। महू पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम (MP Rajya Suraksha Adhiniyam) की धारा 14 (रा.सु.का.) के तहत कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दीपक राठौड़,प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र ओझा, प्रधान आरक्षक अशोक चंद्रवंशी, आरक्षक नाहर सोलंकी और आरक्षक अंकित जाट का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles