Monday, November 3, 2025

Top 5 This Week

spot_img

त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए डॉ. अंबेडकर नगर से जयपुर के बीच विशेष ट्रेन

डॉ. अंबेडकर नगर (महू)
आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु डॉ. अंबेडकर नगर (महू) और जयपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल तीन-तीन फेरों में संचालित की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 09727 जयपुर–डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल 17 से 31 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को जयपुर से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार तड़के 1:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुँचेगी। रतलाम मंडल के अंतर्गत यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ (18.40/18.50), नीमच (20.18/20.20), मंदसौर (21.20/21.22), रतलाम (23.00/23.10) एवं इंदौर (01.00/01.05) स्टेशनों पर ठहरेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 09728 डॉ. अंबेडकर नगर–जयपुर स्पेशल 18 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 5:20 बजे डॉ. अंबेडकर नगर से रवाना होगी और उसी दिन शाम 6:10 बजे जयपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल में ठहराव इंदौर (05.45/05.50), रतलाम (08.00/08.10), मंदसौर (09.40/09.42), नीमच (10.40/10.42) एवं चित्तौड़गढ़ (11.35/11.40) पर रहेगा।

यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम और इंदौर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन एलएचबी कोच रेक से संचालित होगी, जिसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि त्योहारों के समय इस विशेष ट्रेन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और भीड़भाड़ के बावजूद उन्हें सुविधाजनक यात्रा का अवसर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles