Tuesday, November 4, 2025

Top 5 This Week

spot_img

बड़गोंदा पुलिस ने पकड़ा एक किलो गांजा,एक युवक गिरफ्तार

महू। रविवार रात को बड़गोंदा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक सवार युवक से एक किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी युवक बेटमा से गांजा लाकर बड़गोंदा में सप्लाई करने के इरादे से जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बड़गोंदा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर बैग में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और बड़गोंदा से नखेरी नदी जाने वाले मार्ग पर उसे रोका। तलाशी के दौरान युवक के बैग से एक किलो गांजा बरामद हुआ।

आरोपी ने अपना नाम विजय भूरिया बताया है।प्रभारी टीआई अनिल चाकरे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि युवक यह गांजा कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने जा रहा था।पुलिस अब सप्लाई नेटवर्क का भी पता लगा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles