लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को बड़गोंदा थाने में बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक (ASI) गोविंद सिंह गिरवार को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।अनिल बारिया नामक व्यक्ति ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि एएसआई गोविंद सिंह गिरवार ने उनकी पत्नी के साथ हुए पारिवारिक विवाद के मामले में FIR को कमजोर करने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।अनिल बारिया की पत्नी ने 21.01.2025 को बड़गोंदा पुलिस थाने में पारिवारिक विवाद की शिकायत दर्ज कराई थी।एएसआई गोविंद सिंह गिरवार इस मामले की जांच कर रहे थे।एएसआई ने अनिल बारिया को गवली पलासिया स्थित शराब की दुकान पर बुलाया और रिश्वत की मांग की।शिकायत की पुष्टि होने के बाद, लोकायुक्त की टीम ने आज जाल बिछाया और एएसआई गोविंद सिंह गिरवार को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस ने एएसआई गोविंद सिंह गिरवार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।यह कार्यवाही इंदौर लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय के मार्गदर्शन में की गई।ट्रैप दल में निरीक्षक राहुल गजभिये, कार्यवाहक निरीक्षक रेनू अग्रवाल,आरक्षक विजय कुमार,आरक्षक अनिल परमार,आरक्षक आशीष आर्य,आरक्षक पवन पटोरिया,कार्यवाहक प्रधान आरक्षक आशीष गुर्जर,आरक्षक कमलेश तिवारी एवं चालक शेरसिंह शामिल थे।