महू तहसील के मानपुर क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 85 पेटी अवैध बियर जब्त की। यह कार्रवाई मानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर की गई। जानकारी के अनुसार, अब रोड लेबड ब्रिज के पास एक पिकअप वाहन को रोककर चेक किया गया।
जांच के दौरान वाहन के ऊपर भूसा भरा हुआ था, जबकि नीचे बियर की पेटियां छिपाकर रखी गई थीं। पुलिस को देखते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मानपुर टीआई लोकेन्द्र सिंह हिहोर, सब इंस्पेक्टर त्रिलोक बोरासी, एसआई नितेश यादव, प्रेम डामोर, आरक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक प्रताप एवं ड्राइवर नारायण की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जप्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।




