श्री माहेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वर्गीय माणक चंद जी लड्डा की स्मृति में एक अंतर विद्यालयीन वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय “सोशल मीडिया एक अभिशाप” था, जिसमें महू और आसपास के 17 विद्यालयों के 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्गीय माणक चंद लड्ढा के परिवार से दामोदर माहेश्वरी ने की, जबकि पंचायत के मंत्री विजय सोडाणी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय वक्ता मृणाल पंत, प्रखर वक्ता स्वर्णिम माहेश्वरी और मेजर सौरभ शर्मा शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई, जो विद्यालय के पवन माहेश्वरी,कमल मूंदड़ा और प्राचार्य द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम:
- पक्ष में: प्रथम पुरस्कार कु. अनन्या श्रीवास (आर्मी स्कूल) और द्वितीय पुरस्कार कु. दिव्यदर्शिनी जोशी (सांदीपनि स्कूल) को मिला।
 - विपक्ष में: प्रथम पुरस्कार कु. भूमि प्रजापति (देवी अहिल्या स्कूल) और द्वितीय पुरस्कार कु. दिव्या सिंह (यशवंत पब्लिक स्कूल) ने जीता।
श्रोताओं की निर्णय शीट के आधार पर, श्री माहेश्वरी स्कूल की परी पाल को बेस्ट यूथ वक्ता का अवॉर्ड दिया गया। चलित मंजूषा (ट्रॉफी) सांदीपनि विद्यालय को प्रदान की गई, जिसने पक्ष और विपक्ष दोनों में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती श्वेता झंवर ने किया, और अंत में विद्यालय सचिव कमल मूंदड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक संगीत माहेश्वरी थे, और सह-संयोजक शिक्षिका शीला शर्मा, भागवंति शर्मा और हेमा पांडे थीं। 



                                    
