Tuesday, November 4, 2025

Top 5 This Week

spot_img

युवक की लापरवाही बनी जानलेवा: सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में बहा युवक

मानपुर(महू) मध्य प्रदेश

मानपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है,जहाँ सेल्फी लेने मे लापरवाही करते हुए एक 22 वर्षीय युवक की जान पर भारी पड़ गई। सोमवार को मानपुर निवासी अभय उर्फ सोनू पुत्र सुनील साहू अपने दोस्तों के साथ चासिया पुलिया के पास अजनार नदी पर घूमने गया था। इस दौरान बारिश हो रही थी,जिसके बावजूद अभय नदी के बीच एक चट्टान पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा।


उसके दोस्त अजय कौशल ने बताया कि जब अभय सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया। अभय ने चट्टान से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सी और साड़ी की मदद से उसे बचाने का प्रयास किया और फंदा बनाकर उसकी ओर फेंका, लेकिन अभय उसे पकड़ नहीं पाया और देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में बह गया।


सूचना मिलते ही मानपुर थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह हिहोर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों की बड़ी संख्या भी युवक की तलाश में जुट गई। बाद में एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को भी बुलाया गया। हालांकि, अंधेरा होने तक अभय का कोई पता नहीं चल पाया।


थाना प्रभारी हिहोर ने बताया कि आज मंगलवार सुबह फिर से बचाव अभियान शुरू किया गया है और बहाव की दिशा में 3-4 किलोमीटर तक युवक की तलाश की जा रही है।तलाश मे पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles