महू,मध्य प्रदेश: महू के पास कालाकुंड में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां तेज बहाव में बह रही चोरल नदी में एक युवक ने अचानक छलांग लगा दी। घटना के बाद से ही नदी के तेज बहाव में उसकी तलाश की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक को नदी में कूदने से रोकने के लिए ग्रामीणों ने उसे आवाजें भी लगाईं, लेकिन वह नहीं रुका और नदी में छलांग लगा दी। नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और बहाव भी काफी तेज है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।



                                    
