महू। विजयदशमी के पावन पर्व पर महू कोतवाली थाने में परंपरागत शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। मंगलवार को पुलिस अधिकारियों और जवानों ने विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा कर विजयदशमी का पर्व मनाया। इस अवसर पर एएसपी रूपेश द्विवेदी, एसडीओपी ललित सिकरवार, टीआई राहुल शर्मा सहित कोतवाली थाना स्टाफ मौजूद रहा।

पूजन के दौरान पुलिस अधिकारियों ने शस्त्रों को शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक बताते हुए उनके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शस्त्र केवल बल का प्रदर्शन नहीं, बल्कि धर्म, न्याय और व्यवस्था की रक्षा के लिए प्रयोग किए जाते हैं। विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा इसी संदेश को जीवंत करती है कि असत्य और अन्याय पर सत्य और धर्म की सदैव विजय होती है।

पूजा के बाद अधिकारियों ने प्रदेश और देश की शांति, समृद्धि और सुरक्षा की कामना की। वहीं, पुलिस स्टाफ ने भी अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से सेवा देने का संकल्प लिया।

महू कोतवाली थाने में हर वर्ष की तरह इस बार भी विजयदशमी का पर्व उत्साह और श्रद्धा से मनाया गया। इस मौके पर थाना परिसर को सजाया गया और सामूहिक रूप से पूजन कर परंपरा का निर्वहन किया गया।



                                    
