महूगांव में पुश्तैनी मकान किया गया जमींदोज,नाले पर बने अवैध निर्माण भी हटाए गए
डॉ. आंबेडकर नगर (महू)। इंदौर जिले में चर्चित शूटिंग एकेडमी प्रकरण में आरोपी मोहसिन खान पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को महूगांव स्थित उसके पुश्तैनी मकान को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम महू, तहसीलदार, पुलिस बल और नगर परिषद अमले की मौजूदगी में की गई।
मोहसिन खान पर बालिकाओं से छेड़छाड़, धमकाने और उत्पीड़न के अब तक आठ मामले दर्ज हो चुके हैं। हाल ही में एक पीड़िता द्वारा नया प्रकरण दर्ज कराए जाने के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त था। इसी के चलते हिंदू संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोपी के अवैध कब्जे और पुश्तैनी मकान को तोड़ने की मांग की थी। प्रशासन ने जांच के बाद पाया कि मकान का हिस्सा नाले पर अवैध रूप से निर्मित है।
एसडीएम ने बताया कि कार्रवाई से पहले नगर परिषद टीम द्वारा स्थल निरीक्षण कर सीमांकन रिपोर्ट तैयार की गई थी। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि नाले पर दो अवैध निर्माण किए गए हैं। प्रशासन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, लेकिन समय पर कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद दोनों अतिक्रमणों को हटाते हुए मकान को जमींदोज कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी मौजूद रहे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने। मौके पर स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन के कदम का स्वागत किया और पीड़िताओं को न्याय दिलाने की मांग की।
गौरतलब है कि मोहसिन खान के खिलाफ पहले से ही इंदौर के विभिन्न थानों में सात प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी पर शूटिंग एकेडमी की आड़ में युवतियों के साथ छेड़छाड़, धमकाने और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप हैं। पीड़िताओं के लगातार सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की थी।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत की गई है, ताकि ऐसे अपराधियों को सख्त संदेश दिया जा सके जो सरकारी भूमि या नालों पर कब्जा कर अवैध निर्माण करते हैं।
स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून और व्यवस्था के प्रति आम लोगों का विश्वास और अधिक मजबूत होगा।




