महू। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को भव्य बाल पथ संचलन निकाला गया। संचलन का शुभारंभ हाईस्कूल स्टेडियम से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस बार संचलन की विशेषता यह रही कि यह दो अलग-अलग मार्गों से भ्रमण के लिए निकला और दोनों दलों का एक ही समय पर फूल चौक चौराहे पर भव्य मिलन हुआ।
फूल चौक चौराहे पर मिलन के बाद संचलन एकजुट होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः हाईस्कूल स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुआ। पूरे संचलन के दौरान स्वयंसेवक अनुशासनपूर्वक कदमताल करते हुए आगे बढ़ रहे थे। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर संचलन का स्वागत किया।
कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी सतर्क रूप से तैनात रहा। संघ के शताब्दी वर्ष में आयोजित इस बाल पथ संचलन ने नगर में अनुशासन, देशभक्ति और संगठन की भावना का सुंदर संदेश दिया।





