महू.दिगम्बर जैन समाज द्वारा पर्युषण महापर्व के तहत सोमवार को क्षमावाणी पर्व मनाया। इस दौरान दोपहर में चल समारोह निकला व चारों मंदिरों में कलशाभिषेक हुए। वहीं शाम को समाजजनों ने एक-दूसरे से सामूहिक क्षमा याचना भी की।
शहर के जैन गली स्थित बड़े मंदिरजी, सांघी स्ट्रीट स्थित अजमेरी मंदिरजी, तेरापंथी मंदिरजी व मेन स्ट्रीट स्थित चैत्यालयजी में दोपहर में कलशाभिषेक हुए। बड़े मंदिर जी में श्रीजी के माल की बोली साधना मनोज नमन छाबड़ा और ज्ञान माल की बोली राकेश सुधा जैन ने ली।
इस दौरान तेरापंथी मंदिर से चल समारोह भी निकला। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए प्लाउडन रोड स्थित जैन धर्मशाला पर समाप्त हुआ। जहां समाज का स्नेह सम्मेलन हुआ। इसके बाद शाम को मंदिरों में पाठ के बाद समाजजनों ने एक-दूसरे से सामूहिक क्षमा याचना की। इसी के साथ महापर्व का समापन हुआ।



                                    
