Tuesday, November 4, 2025

Top 5 This Week

spot_img

भाजपा नेताओं पर एफआईआर के बाद महू जनपद सीईओ पंकज दरोठिया का तबादला

महू:महू जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) पंकज दरोठिया का तबादला हो गया है। उन्हें अब बैतूल जिले की आमला जनपद पंचायत में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। दरोठिया की जगह गुना जिले के चाचौड़ा के सीईओ गिरिराज दुबे को महू का कार्यभार सौंपा गया है।
दरोठिया का यह तबादला हाल ही में उनके साथ हुई मारपीट की घटना के एक सप्ताह के भीतर हुआ है, जिसमें उन्होंने भाजपा समर्थित नेताओं पर आरोप लगाया था। इस घटना के बाद, 3 सितंबर को उन्होंने कालाकुंड के सरपंच शिवप्रसाद दुबे और जनपद सदस्य उमेश औसारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ महू कोतवाली में मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया था।


इस मामले में दरोठिया ने आरोप लगाया था कि ये नेता उनके कार्यालय आए और चोरल में एक रेस्टोरेंट के बाहर नाली के पानी की समस्या को लेकर उनके साथ मारपीट की। सीईओ ने बताया था कि उनके साथ लात-घूंसे मारे गए। इस घटना के बाद, 5 सितंबर को आरोपितों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, लेकिन जमानती धाराओं के कारण उन्हें थाने से ही जमानत मिल गई। सीईओ दरोठिया ने पुलिस द्वारा लगाई गई धाराओं पर असंतोष भी व्यक्त किया था।
दरोठिया ने महू में 27 जून 2023 को पदभार संभाला था, और सामान्यतः सीईओ तीन साल तक अपनी पदस्थापना पर रहते हैं। उनका दो साल के भीतर हुआ यह तबादला,उनके द्वारा दर्ज कराए गए मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles