महू,मध्य प्रदेश: शनिवार को केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल डॉ. भीम राव आंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुँचे। उन्होंने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया।
मंत्री मेघवाल ने डॉ. आंबेडकर की जन्मस्थली पर अस्थि कलश हॉल के भी दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब के जीवन और उनके संघर्षों से प्रेरणा लेने की बात कही। केंद्रीय मंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों और बाबा साहब के अनुयायियों में उत्साह देखा गया।




                                    
