Tuesday, November 4, 2025

Top 5 This Week

spot_img

शारदीय नवरात्र 2025

पंडित कपिल शर्मा(काशी महाराज) द्वारा बताया गया की इस वर्ष शारदीय नवरात्र 22 सितम्बर, 2025, सोमवार से प्रारम्भ हो रहे हैं। इस वर्ष नवरात्र 10 दिवसीय होगे।

🌞 घटस्थापना के शुभ मुहूर्त

✨ चौघड़िया मुहुर्त –

  • 🪷 अमृत– सुबह 6 बजकर 15 मिनट में सुबह 7 बजकर 46 मिनट तक
  • 🪷 शुभ -सुबह 9 बजकर 17 मिनट से सुबह 10 बजकर 48 मिनट तक
  • 🪷अभिजित मुहूर्त-दोप. 11 बजकर 55 मिनट से दोप.12 बजकर 44 मिनट तक
  • 🪷लाभ– दोप- 3 बजकर 21 मिनट से दोप.4 बजकर 52 मिनट तक

अपनी कुलपरम्परा अनुसार घटस्थापना करे। लाल चन्दन, श्वेत चन्दन में केशर मिलाकर पत्थर पर घीसकर, माताजी को ये चन्दन अर्पण करे। जपाकुसुम, गुडहल, गुलाब, लाल कमल,लाल कनेर के फूल, बिल्वपत्र से पुजन करे। देशी गाय के घी का दिप प्रज्वलीत करे। तिल के तेल का दिप प्रज्वलीत करे। अपने क्षेत्र के विद्वान ब्राम्हण द्वारा स्थापना कराए।*दुर्गासप्तशति का‌ पाठ करवाए एवं स्वयं भी संस्कृत या हिन्दी में पाठ करे । टोने-टोटके अंधविश्वास मे ना पड़े। सात्विक रूप से माई का पूजन करे। बीज मन्त्रो का जाप एवं विशिष्ट पुजाये किसी योग्य गुरु, साधक के दिशा निर्देशन मे ही करे। अपनी कुल परम्परा, गुरु परंपरा के अनुसार ही पुजन-पाठ, एवं साधना करे।
माई की प्रसन्नता के लिये नौ दिन माई को निम्नलिखीत भोग अर्पण करे। भोग का एक हिस्सा मन्दिर में अर्पण करें एवं भोग का दूसरा हिस्सा ब्राह्मण को दक्षिणा के साथ दान करें और भोग का तीसरा हिस्सा स्वयं ग्रहण करें।

✨तिथि — भोग — फल

  • प्रतिपदा — गौघृत– आरोग्यता
  • द्वितीय — शक्कर — दीर्घायु
  • तृतीया — गाय का दूध– दुखों से निवृत्ति
  • चतुर्थी — मालपुआ — विघ्नों का नाश
  • पंचमी– केला — बुद्धि का विकास
  • षष्ठी — मधु (शहद) — सुंदर व्यक्तित्व
  • सप्तमी– गुड़ — शौक से मुक्ति
  • अष्टमी — नारियल — चिंता, शोक निवारण
  • नवमी — धान का लावा — सर्व सुख

इस वर्ष माँ का आगमन हाथी पर होगा। जो की बहुत ही शुभ है
श्री महाकाल पंचांग अनुसार इस वर्ष चतुर्थी दो दिन है ,अतः दोनों दिन चतुर्थी वाला भोग लगाए।

आप सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं ,बधाई।

जय माई की
आपका सनातनी भाई
पं कपिल शर्मा (काशी महाराज)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles