Tuesday, November 4, 2025

Top 5 This Week

spot_img

त्योहारों को लेकर सतर्क प्रशासन: ग्रामीण एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया ने महू कोतवाली थाने का किया निरीक्षण

महू:आगामी त्योहारों को देखते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) यांगचेन डोलकर भूटिया ने महू कोतवाली थाने का निरीक्षण किया।उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई,रिकॉर्ड रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कर आगामी त्योहारों को देखते हुए व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।


बैठक में एएसपी रुपेश द्विवेदी,एसडीएम राकेश परमार,थाना प्रभारी राहुल शर्मा एवं नायब तहसीलदार राधावल्लभ धाकड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।एसपी ने आमजन से भी अपील की कि वे शांतिपूर्वक त्योहार मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles