महू/सिमरोल
सिमरोल थाना क्षेत्र के कालाकुंड में रविवार को एक दुखद घटना सामने आई, जहाँ नदी में नहाने के दौरान इंदौर के एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
युवक की पहचान उजेफा पिता हफ़ीसुद्दीन उम्र 24 साल इंदौर के रूप में हुई है,जो इंदौर के माणिकबाग का रहने वाला था। ग्रामीणों के अनुसार, उजेफ़ा अपने तीन दोस्तों के साथ कालाकुंड घूमने आया था और रेलवे स्टेशन के पीछे नदी में नहाने लगा, जहाँ वह गहरे पानी में डूब गया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह युवक को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीण अनिल ने बताया कि मृतक कल ही अहमदाबाद से इंदौर आया था और आज बाइक से दोस्तों के साथ कालाकुंड घूमने पहुंचा था।
सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था और नदी में नहाने के कारण डूब गया। सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए महू के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।



                                    
