महू। महू की एसपीएन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी पर अपने खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है। सोसाइटी पर लोगों के जमा किए गए पैसे नहीं लौटाने का आरोप है, जिसके कारण लगभग ₹12 लाख के चेक बाउंस हो चुके हैं।
सोसाइटी के मैनेजमेंट का कहना है कि गलत जगह निवेश के कारण वे फिलहाल खाताधारकों को उनका पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने खाताधारकों से 3 से 6 महीने की मोहलत मांगी है। हालांकि, लोग इस बात से नाराज़ हैं क्योंकि आगामी त्योहारों के लिए उन्हें पैसों की सख्त ज़रूरत है और सोसाइटी उनकी अनदेखी कर रही है।
इस मामले को लेकर सोसाइटी के कई गरीब खाताधारक, जिनमें ठेला चलाकर रोज़ पैसा जमा करने वाले भी शामिल हैं, महू कोतवाली थाने पहुंचे। पुलिस ने सोसाइटी की मैनेजमेंट टीम को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया।
हालांकि, जब इस संबंध में महू थाना प्रभारी से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि यह मामला सोसाइटी के रजिस्ट्रार के अधीन आता है। उन्होंने खाताधारकों को अपनी शिकायत रजिस्ट्रार के पास दर्ज कराने की सलाह दी।इस घटना से कई गरीब परिवारों की मेहनत की कमाई फंस गई है,जिससे उनमें आक्रोश है।




