Tuesday, November 4, 2025

Top 5 This Week

spot_img

नखेरी डेम पर पुलिस पर हमला: वर्दी फाड़ी,आरक्षक के सिर में आए तीन टांके

डॉ. आंबेडकर नगर (महू)।
क्षेत्र के पर्यटन स्थल नखेरी डेम पर गुरुवार शाम पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया। घटना में प्रधान आरक्षक और आरक्षक पर लाठी, बेल्ट और मुक्कों से हमला किया गया, जिससे आरक्षक के सिर में गंभीर चोट आई और तीन टांके लगाने पड़े।

बडगोंदा थाने पर पदस्थ आरक्षक राहुल भदौरिया ने बताया कि वह प्रधान आरक्षक जितेंद्र चौहान और दो कोटवारों के साथ नखेरी डेम क्षेत्र में ड्यूटी पर थे। शाम करीब साढ़े 6 बजे वे डेम किनारे शराब पीकर खाना बना रहे 7-8 युवकों को समझाइश देकर लौटने के लिए कहकर आगे बढ़े। लेकिन कुछ देर बाद वापस लौटने पर सभी युवक वहीं मौजूद मिले। दोबारा समझाने पर युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया।

हमले के दौरान युवकों ने लाठी, बेल्ट और मुक्कों से मारपीट की। इसी बीच एक आरोपी ने नुकीली वस्तु से आरक्षक भदौरिया के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई।

घटना के बाद आरोपी युवक भागने लगे, लेकिन पर्यटकों की मदद से एक युवक को पकड़कर थाने लाया गया। सूचना मिलते ही टीआई प्रकाश वास्कले मध्यभारत अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों से जानकारी ली।पुलिस ने सभी आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया,शासकीय कार्य में बाधा में केस दर्ज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles