इंदौर।आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) इंदौर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम इंदौर के सहायक राजस्व अधिकारी पुनीत अग्रवाल और प्रभारी बिल कलेक्टर रोहित साबले को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता संतोष सिलावट निवासी गीता भवन ने 1 अक्टूबर को EOW में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका गोदाम निगम के राजस्व अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी कर सील कर दिया गया था। सील खोलने के एवज में दोनों अधिकारियों ने 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत के आधार पर विशेष टीम गठित कर ट्रैप कार्रवाई की गई। तय योजना के तहत शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत की राशि देने पर EOW टीम ने तुरंत दबिश दी और दोनों आरोपियों को 40,000 रुपये के साथ पकड़ लिया।
प्रकरण में तकनीकी और डिजिटल साक्ष्य भी मौजूद होने के कारण आरोपियों पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं धारा 61(2) BNS 2023 के तहत केस दर्ज किया गया है।
कार्रवाई में ईओडब्ल्यू टीम के उप पुलिस अधीक्षक कनैयालाल दांगी, निरीक्षक संजय द्विवेदी, कैलाशचंद्र पाटीदार, आमोद सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।



                                    
