महू, 4 अक्टूबर। दिवंगत भाई ब्रह्मलीन पत्रकार पं. विशाल शर्मा की पुण्यतिथि पर शनिवार को उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों, फोटोग्राफरों, समाजसेवियों, राजनीतिक जनप्रतिनिधियों सहित उनके अनेक मित्रगण गौशाला में एकत्र हुए और सामूहिक रूप से गौ सेवा की।

कार्यक्रम का आयोजन विशाल पत्रकार उत्सव समिति द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष अरुण सोलंकी ने कहा कि पं. विशाल शर्मा न केवल एक निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार थे, बल्कि वे समाज सेवा में भी हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते थे। उनकी याद में प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया जाता है।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री आशा शर्मा ने भी दिवंगत पत्रकार को याद किया और कहा कि विशाल शर्मा का जीवन समाज सेवा और पत्रकारिता दोनों के लिए प्रेरणादायी रहा है।
गौशाला में हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित आरती शर्मा,रेखा,ऋषभ,राजकुमार सैनी,वैभव श्रीवास,अमोल शर्मा,देवेश चौधरी,मनीष जेदिये,सूरज वर्मा,नितेश शर्मा,अनिमेष कौशल,कमल गुलवानी ने गौ सेवा कर पं. शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।



                                    
