Tuesday, November 4, 2025

Top 5 This Week

spot_img

दिवंगत पत्रकार पं. विशाल शर्मा की पुण्यतिथि पर गौ सेवा

महू, 4 अक्टूबर। दिवंगत भाई ब्रह्मलीन पत्रकार पं. विशाल शर्मा की पुण्यतिथि पर शनिवार को उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों, फोटोग्राफरों, समाजसेवियों, राजनीतिक जनप्रतिनिधियों सहित उनके अनेक मित्रगण गौशाला में एकत्र हुए और सामूहिक रूप से गौ सेवा की।

3 2 The Sources

कार्यक्रम का आयोजन विशाल पत्रकार उत्सव समिति द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष अरुण सोलंकी ने कहा कि पं. विशाल शर्मा न केवल एक निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार थे, बल्कि वे समाज सेवा में भी हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते थे। उनकी याद में प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया जाता है।

10 The Sources

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री आशा शर्मा ने भी दिवंगत पत्रकार को याद किया और कहा कि विशाल शर्मा का जीवन समाज सेवा और पत्रकारिता दोनों के लिए प्रेरणादायी रहा है।

गौशाला में हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित आरती शर्मा,रेखा,ऋषभ,राजकुमार सैनी,वैभव श्रीवास,अमोल शर्मा,देवेश चौधरी,मनीष जेदिये,सूरज वर्मा,नितेश शर्मा,अनिमेष कौशल,कमल गुलवानी ने गौ सेवा कर पं. शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles