डॉ. आंबेडकर नगर (महू)।
महूगांव नगर परिषद क्षेत्र के साउथ शांतिनगर में शनिवार शाम सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। कांक्रीट मिक्सर वाहन चालक की लापरवाही से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुभद्रा पति नामदेवराव वासनकर की मौके पर मौत हो गई।

महिला के पुत्र अरविंद वासनकर ने बताया कि उनकी मां गली में खड़ी होकर सड़क निर्माण कार्य देख रही थीं। इस दौरान उनके साथ 5-6 अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं। अचानक खड़ा हुआ कांक्रीट मिक्सर वाहन तेज रफ्तार से रिवर्स होने लगा। महिलाएं घबराकर भागीं लेकिन सुभद्रा वाहन के पिछले टायर की चपेट में आ गईं।
आसपास मौजूद लोगों की चीख-पुकार सुनकर चालक ने वाहन को आगे बढ़ाया और घबराकर मौके से फरार हो गया। वहीं निर्माण कार्य में लगे अन्य मजदूर भी भाग खड़े हुए। परिजन बुजुर्ग महिला को मध्यभारत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



                                    
