Saturday, March 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

महू के राजनीतिक अखाड़े में कांग्रेस के दाव के बाद भाजपा का पलटवार

इवेंट के रूप में बाबा साहब की जन्मस्थली पर आ रहे है लोग-डॉ. मोहन यादव सीएम

डा आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक और महू राजनीति का अखाड़ा बन गया है । एक और कांग्रेस ने महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा का दाव चल दिया है।
इसकी तैयारियों को ले कर दौरा करने आए कई कांग्रेस नेता भी भाजपा पर बाण के रूप में तीखे बयान दे चुके हैं । वहीं अब भाजपा ने भी जवाब में 27 जनवरी को इंदौर में हितग्राही सम्मेलन की योजना बना ली है ।


साथ ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री बिना किसी आधिकारिक दौरे के डा आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक पहुँच गए ।
इस दौरान उन्होंने मीडिया को आमंत्रित कर कांग्रेस के ख़िलाफ़ पलटवार करते हुए बयान दिया है ।

4 The Sources

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कुछ लोग इवेंट के रूप में डा आंबेडकर की जन्मभूमि आते हैं।
यह तीर्थ स्थल है पर लोग यहाँ पर्यटक स्थल समझ कर आ रहे हैं ।
गौरतलब है कि महू में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सभा को संबोधित करने वाले है।इसके साथ ही डा आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक भी पहुंचेंगे और प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे ।


कांग्रेस की महू में महारैली से एक दिन पहले सीएम डॉ. मोहन यादव गणतंत्र दिवस के दिन महू आए। उन्होंने बाबा साहब की जन्मस्थली को नमन किया। उन्होंने यहां बिना नाम लेते हुए कांग्रेस के रैली पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग बाबा साहब की जनस्थली पर पर्यटन के रूप में आते है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को नमन करने के लिए उनकी तिथियों पर आना चाहिए। लेकिन यह लोग कमिटमेंट की जगह इवेंट के रूप में यहां आ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles