हू। रविवार को चोपड़ा वाटिका महू में विद्वत परिषद का पुनर्गठन किया गया। सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महू के मंदिरों,मठों के विद्वान विप्रजन द्वारा विद्वत परिषद के दो वर्षीय कार्यकाल के लिए पं.कपिल शर्मा को सर्व सहमति से अध्यक्ष एवं पं.राजेश शर्मा को सचिव मनोनीत किया।साथ ही संयोजक राजेश शास्त्री, रमेश शर्मा एवं ओमप्रकाश शर्मा संरक्षक,सुरेश शर्मा एवं पं मनोहर शर्मा मनोनीत किए गए। बैठक में वर्षों से शहर में सनातन धर्म के तीज त्यौहारों को लेकर जो भ्रांति पैदा हो जाती थी।
अब उस पर पूर्ण विराम लगाने कार्य नवगठित कार्यकारिणी करेगी। साथ ही आपसी सहमति एवं सामंजस्य से महू में सभी मंदिरों से तीज त्यौहार को मनाए जाने की एक ही तिथि की घोषणा की जाएगी।बैठक में वरिष्ठ पुजारी माधव प्रसाद भट्ट, नारायण शर्मा, राजेश शर्मा आदि सहित ब्राह्मण समाज के विवेक शर्मा, विजय शर्मा, आशीष शर्मा, अक्षय महर्षि, पीयूष मिश्रा, मनोहर शर्मा आदि उपस्थित थे।बैठक का संचालन सर्व ब्राह्मण समाज के



                                    
