इंदौर: इंदौर ग्रामीण पुलिस ने खुड़ैल थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है.इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी किया हुआ माल भी बरामद किया है.
क्या था मामला?
10 अगस्त 2025 को सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच खुड़ैल के प्रगति पार्क में स्थित बंगला नंबर 71 में नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद खुड़ैल थाने में अप क्र 389/2025, धारा 331(4), 305ए बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस महानिरीक्षक अनुराग और उप पुलिस महानिरीक्षक निमिश अग्रवाल के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू रुपेश द्विवेदी के नेतृत्व में बनी इस टीम ने उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी के साथ मिलकर जांच शुरू की.
टीम ने सबसे पहले आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इलाके में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ और उनका सत्यापन किया. फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीमें बड़वानी, धार, शाजापुर, अलीराजपुर, झाबुआ और देवास भेजी गईं. इन टीमों के लगातार प्रयासों और इनपुट से पुलिस को अज्ञात बदमाशों का सुराग मिला और उन्हें पकड़ने में सफलता मिली.
गिरफ्तार आरोपी और बरामद माल
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.
गिरफ्तार आरोपी:
समीर उर्फ समीरा मकवाना, 20 साल, निवासी ग्राम खनीआम्बा, थाना टांडा, जिला धार.
सर्कल मंडलोई, 22 साल, निवासी ग्राम झाई, थाना टांडा, जिला धार
बरामद किया गया माल:
- एक मशीन डिजाइन की सोने की चेन
- एक लट्टू डिजाइन की सोने की चेन
- एक सोने की अंगूठी
- 40,000 रुपये नकद
- एक बोलेरो वाहन
पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए गहनों की कुल कीमत करीब 4 लाख रुपये है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.




