Tuesday, November 4, 2025

Top 5 This Week

spot_img

7 सितंबर 2025 खग्रास चंद्रग्रहण: राशि अनुसार फल और धार्मिक उपाय

चन्द्रग्रहण 7 सितम्बर 2025

खग्रास चंद्रग्रहण 7 सितंबर 2025, रविवार, पूर्णिमा

ग्रहण का स्पर्श – रात्रि 9 बजकर 58 मिनट से (प्रारंभ)

ग्रहण का मध्य रात्रि 11 बजकर 43 मिनट पर

ग्रहण का मोश रात्रि 1 बजकर 27 मिनट पर (समाप्त)

यह ग्रहण कुम्भ राशि, पुर्वाभाद्रपद नक्षत्र में होगा। यह ग्रहण मेष, वृषभ, कन्या व धनु के लिये शुभ है।
एवं मिथुन, सिहं, तुला और मकर के लिये मिश्रीत फलदायक है।
कर्क, वृश्चिक, कुम्भ, और मीन राशि वालो के लिये अरिष्टप्रदायक(अशुभ) है। ग्रहण में स्पर्श से मोक्ष तक (प्रारम्भ से अन्त तक) अपनी गुरु परंपरा द्वारा प्रदत्त स्तोत्रादि, मन्त्रादि का जाप एवं पाठ करे। सामान्य लोग श्री विष्णूसहस्त्रनाम, रामरक्षास्तोत्र,हनुमान चालिसा गजेन्द्र मोक्ष इत्यादि का पाठ करे। भगवान नाम जाप से अधिक शक्ति किसी टोने-टोटके में नहीं है। मन्त्र जाप एवं नाम जाप करे। आगम मार्ग में दिक्षित साधक अपनी गुरु परम्परा अनुसार जाप आदि करे। ग्रहण समाप्ती के बाद धान्य, वस्त्र, स्वर्ण, चाँदी, घृत का दान करे

आपका सनातनी भाई
पं. कपिल शर्मा (काशी महाराज)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles