Tuesday, November 4, 2025

Top 5 This Week

spot_img

महू जनपद सीईओ पंकज दरोठिया के साथ मारपीट,पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

महू।जनपद पंचायत कार्यालय में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पंकज दरोठिया के साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि यह घटना चोरल पंचायत क्षेत्र में जल निकासी (ड्रेनेज) की समस्या को लेकर हुई।


पुलिस के अनुसार इस मामले में दीपक तिवारी, उमेश ओसारी(जनपद सदस्य) और सरपंच शिव दुबे पर मारपीट का आरोप लगा है।जानकारी के मुताबिक ये जनप्रतिनिधि समस्या को लेकर सीईओ से मिलने कार्यालय पहुंचे थे लेकिन बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और इन्होंने मारपीट शुरू कर दी।


घटना की सूचना मिलने पर महू एसडीएम,एसडीओपी और महू विधानसभा के सचिव तुरंत थाने पहुंचे। महू पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दीपक तिवारी, सरपंच शिव दुबे, उमेश ओसारी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने इन पर सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने और एससी-एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पंकज दरोठिया, जनपद सीईओ

राकेश परमार, एसडीएम महू

विनोद शर्मा , जिला अध्यक्ष , पंचायत सचिव संगठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles