महू तहसील के चोरल गांव में एक रेस्टोरेंट संचालक द्वारा नाली पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के बाद तनाव बढ़ गया था कार्रवाई से नाराज़ रेस्टोरेंट संचालक दीपक तिवारी ने जनपद सदस्य उमेश ओसारी,सरपंच शिव दूबे के साथ मिलकर जनपद सीईओ पंकज दरोठिया के साथ उनके दफ्तर में घुसकर मारपीट की।

गुरुवार को जब जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर जनपद सीईओ पंकज दरोठिया ने नाली पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू की। इंजीनियर ने मौके का मुआयना करने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
एसडीएम राकेश परमार ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक दीपक तिवारी ने नाली पर अतिक्रमण कर लिया था, जिसके कारण पास के सरकारी छात्रावास में पानी भर जाता था। यह समस्या लंबे समय से चली आ रही थी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह कार्रवाई की। अब एनएचएआई (NHAI) द्वारा नाली का गहरीकरण कर पाइप डाले जाएंगे।
इस घटना के बाद, जनपद सीईओ की शिकायत पर दीपक तिवारी, कालाकुण्ड के सरपंच शिव दुबे, जनपद सदस्य उमेश ओसारी और अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।




