राजपुरा,महू मध्य प्रदेश।
रतबी गांव के रहने वाले 70 वर्षीय हुकुमचंद पिता भेरुसिंह की शुक्रवार को इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिजन शुक्रवार को शव वाहन से उनके शव को लेकर रतबी के लिए निकले।
हालांकि, गांव से पहले ही नदी में बाढ़ का पानी होने के कारण शव वाहन राजपुरा में रुक गया। इसके बाद, परिजनों को अपने बुजुर्ग का शव खटिया पर रखकर कंधे पर उठाना पड़ा। वे जंगल के रास्ते से कई फीट गहरे पानी से होकर गुजरे और किसी तरह शव को गांव तक लेकर आए




