महू | पर्युषण महापर्व के तहत दिगम्बर जैन समाज ने शनिवार कलश चतुर्दशी पर्व मनाया। शाम को नगर में चल समारोह निकला। वही मंदिरों में कलशाभिषेक भी हुए।
नगर के जैन गली स्थित बड़े मंदिर जी, सांघी स्ट्रीट स्थित अजमेरी मंदिर जी, तेरापंथी मंदिर जी और चेत्याल्य जी में सुबह नियमित पूजन के साथ ही शांतिधारा हुई और भगवान वासु पूज्य जी के निर्वाण दिवस पर लाड़ू चढ़ाए गए। इसके बाद शाम चार बजे से जैन गली से चल समारोह की शुरुआत हुई। बड़े मंदिर जी में कलश की बोली का सौभाग्य नरेंद्र कुमार बाबूलाल जैन परिवार को मिला। चल समारोह जैन गली से होते हुए मोती चौक, फूल चौक, सराफा बाजार, माणक चौक, मैन स्ट्रीट, कोतवाली चौक होते हुए शुरुआत स्थल पर समाप्त हुआ। इस दौरान चारों मंदिरों में भगवान के कलशाभिषेक हुए।
क्षमा वाणी पर्व कल…
सोमवार को क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान दोपहर में नगर में चल समारोह निकलेगा। इस दौरान मंदिरों में कलशाभिषेक होंगे। इसके बाद प्लाउडन रोड स्थित जैन धर्मशाला में समाज का स्नेह सम्मेलन होगा। वही शाम को सभी मंदिरों में सामूहिक रूप से समाजजन एक दूसरे से क्षमा याचना करेंगे। इसी के साथ पर्युषण महापर्व का समापन होगा।



                                    
