- खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी मेले का शुभारंभ, कलेक्टर और निगमायुक्त ने किया पूजन।
- भगवान गणेश को स्वर्ण आभूषणों से सजाया गया और सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया गया।
तिल चतुर्थी पर शुक्रवार को इंदौर के अतिप्राचीन खजराना गणेश मंदिर में तीन दिन मेले की शुरुआत हुई। शुक्रवार सुबह इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सपत्नीक व इंदौर निगमायुक्त शिवम वर्मा आदि की मौजूदगी में पूजन किया गया। तीन दिनी मेले के लिए भगवान खजराना गणेश का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया गया। साथ ही गणेशजी को सवा लाख तिल लड्डू का महाभोग लगाया गया था।मंदिर के पुजारी विद्वान पं. पुनीत भट्ट ने बताया कि तिल चतुर्थी पर खजराना गणेशजी का स्थापना दिवस है। होलकर वंश के तुकोजीराव जब गंभीर रुप से बीमार हुए थे तो यह मन्नत मांगी थी कि यह स्वस्थ हो जाएंगे तो मंदिर में तीन दिनी मेला लगाएंगे।गुड तिल के लड्डु से पूजन करेंगे इसलिए यह मेला तीन दिन के लिए लगाया जाता है।
आधे घंटे में मिल रहे भक्तों को दर्शन
यहां मंदिर में भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओ के दर्शन की व्यवस्था ऐसी कि है कि यहां पर आधे घंटे में ही श्रद्धालुओ को दर्शन मिल रहे है।
दिनभर में ढाई लाख से ज्यादा लोगो के पहुंचने का अनुमान
यहां पहले दिन मेले में ढाई लाख से ज्यादा लोगो के पहुंचने का अनुमान है। इसको लेकर मंदिर में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है।